UPPSC AE (Assistant Engineer) Bharti 2024 के लिए ऐसे आवेदन करें

UPPSC AE (Assitant Engineer) Bharti 2024: नमस्ते पाठकों, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है | नोटिफिकेशन 17 दिसंबर 2024 को जारी की गई है जिसके अनुसार कुल 604 पदों के लिए परीक्षा आयोजित होगी | UPPSC AE Bharti 2024 के अधिसूचना अनुसार 604 पदों की भर्ती राज्य के विभिन्न विभागों में की जाएगी| उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इस भर्ती के लिए 17 दिसंबर 2024 को आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसकी अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 है | इस बीच इच्छुक आवेदक अपना आवेदन https://uppsc.up.nic.in पर जाकर कर सकते है|

UPPSC AE Bharti 2024

उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग ने 17 दिसंबर से आवेदन लेना प्रारंभ कर दिया है | आयोग ने सहायक अभियंता भर्ती 2024 अधिसूचना में भर्ती प्रक्रिया की विवरण दी हुई है | भर्ती प्रक्रिया के आवश्यक बातें जैसे परीक्षा की आवेदन तिथि, आवेदन शुल्क, पदों की संख्या, योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि सभी की जानकारी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने UPPSC AE Notification 2024 में दी है जो कि uppsc.up.nic.in पर मिल जाएगी या फिर इस लेख में सारी जानकारी नीचे दिया गया है| उम्मीदवार UPPSC Assitant Engineer Bharti 2024 के सभी मानदंडों को एक बार जरूर पढ़ ले| जैसे कि आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता आवेदन शुल्क आदि|

परीक्षाविवरण
नामUPPSC सहायक अभियंता 2024
भर्ती बोर्डउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
अधिसूचनाUPPSC AE Bharti 2024
अधिसूचना तिथि17 दिसंबर 2024
आवेदन की प्रारम्भ तिथि17 दिसंबर 2024 (uppsc.up.nic.in पर)
आवेदन की अंतिम तिथि17 जनवरी 2025
सुधार करने की अंतिम तिथि24 जनवरी 2025
पदों की संख्या604 पदों के लिए
आवेदन शुल्क125/- UR/ EWS
105/- SC/ ST/ OBC
25/- PwBD
आयु सीमा21 से 40 वर्ष
शैक्षणिक योग्यताB.E/B.Tech

UP Assitant Engineer Bharti 2024 के लिए पात्रता क्या है ?

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सहायक अभियंता भर्ती 2024 के लिए पात्रता मानदंड अर्थात आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और राष्ट्रीयता आदि कुछ इस प्रकार से है-

  • आयु सीमा – सहायक अभियंता भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए, यदि बात करें तिथि की तो आवेदक का जन्म तिथि 2 जुलाई 1984 से 1 जुलाई 2003 के बीच ही होनी चाहिए |
  • आयु में छूट – एससी-एसटी और ओबीसी जैसे वर्गों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट जबकि विकलांग व्यक्ति को 15 वर्ष की छूट मिलती है किन्तु व्यक्ति उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए |
  • शैक्षणिक योग्यता – आवेदक मैकेनिकल/ सिविल/ इलेक्ट्रिकल/ कृषि-इंजीनियरिंग में B.E/ B.Tech की डिग्री प्राप्त किए हुए हो|
uppsc-ae-assistant-engineer-bharti-2024
uppsc-ae-assistant-engineer-bharti-2024

Read it Also

UPPSC Assistant Engineer AE Salary 2024 Per Month

चयनित सहायक अभियंता को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल 10 का आकर्षक वेतनमान मिलता है । UPPSC सहायक अभियंता का मासिक वेतन 15,600 रुपये से 39,100 रुपये के बीच हो सकता है | UPPSC AE Salary 2024 कुछ इस तरह का होता है|

वेतनविवरण
Pay Scaleरु. 15,600 – रु. 39,100
Basic Payरु. 15,600/-
Grade Payरु. 5,400
In-Hand Salaryरु. 60,000/- (अधिकतम)

UPPSC AE Bharti 2024 के लिए आवेदन कैसे करें

राज्य आयोग ने सहायक अभियंता भर्ती 2024 के 604 पदों के लिए जारी अधिसूचना के लिए आवेदन 17 दिसंबर 2024 से https://uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन लेना प्रारंभ कर दिया है जिसकी अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 है | इस निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदक अपना आवेदन कर सकता है| आवेदन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 तक बढ़ाई गई है|

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • भर्ती भाग में जाए
  • पहले OTR भरे
  • लॉगिन करके आवश्यक विवरण भरे
  • आवेदक शुल्क जमा करें (आवेदन शुल्क ऊपर वर्णित है)
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करें

FAQ’s of Assistant Engineer Bharti 2024

UPPSC AE Bharti 2024 के लिए आवेदन की तिथि क्या है?
सहायक अभियंता की आवेदन की प्रारंभ तिथि 17 दिसंबर 2024 है और अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 है।

UPPSC AE Bharti 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदक https://uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

UP PSC सहायक अभियंता भर्ती 2024 में कुल कितने पद हैं?
इस सहायक अभियंता भर्ती में कुल 604 पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे |

सहायक अभियंता भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य और EWS आवेदक के लिए आवेदन शुल्क ₹125, SC/ST/OBC के लिए ₹105, और PwBD के लिए ₹25 है।

UPPSC AE Bharti 2024 के लिए आयु सीमा क्या है?
आवेदक की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके लिए जन्मतिथि 2 जुलाई 1984 से 1 जुलाई 2003 के बीच हो।

UPPSC AE Bharti 2024 में आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि क्या है?
आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 तक है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *